JHARKHAND NEWS : रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दुर्गापूजा एवं सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
रांची: आगामी दुर्गापूजा 2025 एवं सड़क सुरक्षा को लेकर रांची उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने अंतर विभागीय समन्वय से संबंधित बिजली विभाग,पथ निर्माण विभाग एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की.
बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था,सभी कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता,विद्युत,पथ निर्माण,पेयजल विभाग जिला नजारत उप समाहर्ता,डॉ. सुदेश कुमार,उपस्थित रहे.
उपायुक्त ने संबंधित सभी पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे अहम है,साथ ही उन्हें दर्शन में कोई कठिनाई ना हो यह निश्चित रूप से सुनिश्चित कर लें.
दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
दुर्गापूजा के आयोजन के दौरान सभी पंडालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि पंडालों में फायर सेफ्टी एवं सभी आवश्यक नियमों का पालन दुर्गा पूजा समिति वाले कर रहे हैं,की नहीं यह सुनिश्चित करें. साथ ही पूजा पंडालों में कोई भी बिजली का वायर खुला ना हो,ताकि शॉर्ट सर्किट की सम्भावना बिलकुल ना रहे. साथ ही पूजा समितियों द्वारा अवैध बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया है. यह भी सुनिश्चित करें. पूजा समिति तय सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित रूप से करें.
सभी दुर्गापूजा पंडालों में फायर सेफ्टी के इंतजाम सुनिश्चित रूप से हो
दुर्गापूजा के दौरान बिजली संबंधित कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. इसको लेकर सभी पूजा पंडालों में फायर सेफ्टी के व्यापक इंतजाम हो यह सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने कई अहम दिशा-निर्देश दिया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि पंडालों में कहीं भी खुला वायर पूजा पंडाल समिति वाले ना रखें, इसको लेकर पूजा समिति वालों को स्पष्ट निर्देश देकर सभी निर्धारित मानकों का पालन कराएं.
शहर में सभी जगहmanholesऔर नाली में स्लैब लगाने के निर्देश
दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडालों में विभिन्न मार्गों से भीड़ काफ़ी संख्या में दर्शनों के लिए पहुँचती है,जिस कारण शहर के सभी प्रमुख पंडालों के आस-पास एवं अन्य जगहों मेंmanholesऔर नाली में स्लैब सभी जगह सुनिश्चित रूप से लगाने को लेकर उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया.
दुर्गापूजा के दौरान मेला में लगने वाले झूला में सुरक्षा मानक का पालन हो
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गापूजा के दौरान मेला में लगने वाले झूला में सुरक्षा मानक का पालन हो इसको लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही उन्होंने कहा कि झूला वाले प्रॉपर बिजली कनेक्शन रखें,ताकि शार्ट सर्किट ना हो. कोई वायर खुला ना हो.
सभी दुर्गापूजा पंडाल तय प्रमाण पत्र दे
दुर्गापूजा समिति के द्वारा प्रशासन द्वारा तय सुरक्षा मानकों संबंधित प्रमाण पत्र देने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. साथ ही कहा कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित रूप से हो ये सम्बंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें.
पूजा के दौरान सफाई सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्त करने के निर्देश
दुर्गा पूजा के दौरान सभी प्रमुख पूजा पंडाल एवं अन्य जगह की साफ सफाई के लिए सम्बंधित पदाधिकारी को सफाई सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्त करने के निर्देश उपायुक्त द्वारा दी गई.
काटा टोली फलाई ओवर में सी.सी.टीवी. लगाने के निर्देश
उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश देते कहा कि सुरक्षा दृष्टिकोण से कांटाटोली फलाई ओवर में सी.सी.टीवी. लगाएं. साथ ही सम्बंधित पदाधिकारी को पिछले दिन हुई बारिश में कांटाटोली फ्लाई में पानी भरने को संज्ञान में लेते हुए पानी जाम ना हो इसको लेकर निर्देश दिया.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट-