JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में हज पर जा रहे जायरीनों को अंजुमन खादिमुल हुज्जाज के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

Edited By:  |
jharkhand news

गिरिडीह : जिला अंजुमन खादिमुल हुज्जाज के द्वारा बरवाडीह करबला मैदान स्थित मदीना मस्जिद में हज पर जा रहे जायरीनों को प्रशिक्षण दिया गया. हज ट्रेनरों द्वारा आजमीने हज को हज के सभी अरकान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.हाजी कैसर अली और मौलाना सगीर के द्वारा जायरीनों को हज का प्रशिक्षण दिया गया.

हज के दौरान हज के अरकानों को अदा करने का तरीका बताया गया. इस मौके पर सेक्रेटरी हाजी सोहेल ने बताया कि गिरिडीह जिला के लगभग 150 जायरीनों को हज का प्रशिक्षण दिया गया. सफर के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना है, हज के अरकान को विस्तार से बताया गया. ये जायरीन हज पर अपने मुल्क के अमन चैन और तरक्की की दुआएं करेंगे. इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में सदर हाजी इलियास,सेक्रेटरी हाजी सोहेल,हाजी मोहम्मद महफूज आलम,वार्ड पार्षद मोहम्मद अशदउल्लाह,हाजी महबूब आलम,हाजी मोहम्मद मुमताज,मोहम्मद फैयाज,हाजी अलाउद्दीन,हाजी असलम,हाजी तैयब समेत इंतेजामिया कमिटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

}