JHARKHAND NEWS : आज कल्पना सोरेन का बरहेट दौरा, जनसभा को करेंगी संबोधित

Edited By:  |
jharkhand news

साहेबगंज: बरहेट प्रखंड के नवगछी मैदान में आज क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एक जनसभा को दोपहर में संबोधित करेंगी. उनके साथ राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन भी साथ रहेंगे. उनके आगमन को लेकर जेएमएम कार्यकर्ता पूरे उत्साह में दिख रही है.


कल्पना सोरेन के आगमन को लेकर तैयारी पुरी

बता दें की, कल्पना सोरेन के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर जेएमएम के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, प्रखंड सचिव मुजिबुर रहमान ने जायजा लिया. वहीं सभास्थल पर बन रहे मंच एवं हेलीपैड निर्माण में लगे कर्मी को कई तरह का दिशा-निर्देश दिया.