JHARKHAND NEWS : पाकुड़ में 12 मवेशी लदा पिकअप बोलेरो जब्त, जांच में जुटी पुलिस
पाकुड़ : जिले के हिरनपुर के खजूरडांगा के पास शुक्रवार को बजरंग दल के सदस्यों ने 12 मवेशी लदे पिकअप बोलेरो को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. वहीं चालक और खलासी मौके से फरार हो गया.
मामले में बजरंग दल के युवक सोनू रविदास ने बताया कि हिरनपुर से करीब 7 मवेशी लदा पिकअप बोलेरो तस्करी के लिए बंगाल की ले जाया जा रहा था. इसी बीच 12 मवेशी लदा एक पिकअप बोलेरो ( संख्या- JH16H7567) पकड़ा गया. मवेशी लदा जब्त वाहन को हिरनपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं पुलिस मामले की जाँच की कार्रवाई कर सिंडिकेट की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार इस मवेशी तस्करी खेल का मास्टर माइंड हिरनपुर के पिंकू साहा,समीर मण्डल, निपेन साहा व अन्य शामिल है. जो प्रतिदिन गोड्डा जिले से पाकुड़ जिला के चेकनाका व अन्य रास्तों से होते हुए मवेशी तस्करी को अंजाम दिया करता है. लेकिन दुर्भाग्य है कि पाकुड़ पुलिस मवेशी तस्कर पर लगाम नहीं लगा पाती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस सिंडिकेट को कब गिरफ्तार करती है.