JHARKHAND NEWS : स्वतंत्रता दिवस पर गढ़वा एसपी को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार
गढ़वा: जिले के एसपी दीपक पाण्डेय को गृह मंत्रालय ने उनके बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए नामित किया है.उन्हें यह पुरस्कार वर्ष2022में भाकपा माओवादियों से हुई मुठभेड़ के बाद मिली सफलता के लिए मिला है.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गढ़वा एसपी दीपक पांडेय को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए नामित किया है. जब वे लोहरदगा में एसपी अभियान के तौर पर पदस्थापित थे तब29दिसंबर2022को उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी की भाकपा माओवादियों का एक दस्ता लोहरदगा जिले के बुगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो के जंगल में है. इसी सूचना के आधार पर एसपी अभियान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और सीआरपीफ के साथ भाकपा माओवादी के रविंद्र गांझु के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसके एक सब ज़ोनल कमाण्डार चंद्रभान पाहन की मुठभेड़ में मौत हुई थी. जबकि दूसरा सबजोनल कमांडर गोविन्द ब्रिजिया को पकड़ा गया था.
एसपी दीपक पांडेय ने अपने इस उपलब्धि पर कहा कि बिलकुल अच्छा लग रहा है. आज राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना पुलिस के लिए बहुत बड़ी बात है. दो वर्ष पहले भाकपा माओवादी के साथ मुठभेड़ हुआ था. उसी समय मिली सफलता के बाद मुझे यह एवार्ड मिला है. उस मुठभेड़ के बाद भाकपा माओवादी वहां से समाप्त हो गया है. इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक भी बरामद किया गया था. गढ़वा एसपी दीपक पाण्डेय को यह एवार्ड दूसरी बार मिला है. जब वे गुमला में एसडीपीओ के पद पर पदस्थापित थे तब भी मुठभेड़ हुई थी और उसमें सफलता मिली थी.
}