JHARKHAND NEWS : देवघर जाते समय गिरिडीह के नए परिसदन भवन में रुके राज्यपाल संतोष गंगवार, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

Edited By:  |
jharkhand news

गिरिडीह : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार देवघर जाने के क्रम में गिरिडीह के नये परिसदन भवन में कुछ समय के लिए ठहरे. उनके आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया.

राज्यपाल के स्वागत के लिए उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, सरिया एसडीओ संतोष गुप्ता समेत कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी परिसदन भवन में उपस्थित रहे. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. राज्यपाल ने कुछ देर ठहरने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की. इसके पश्चात राज्यपाल संतोष गंगवार अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत देवघर के लिए रवाना हो गए.