JHARKHAND NEWS : बेरमो के CCL ढोरी क्षेत्र में कोल इंडिया का 51 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
Edited By:
|
Updated :01 Nov, 2025, 03:28 PM(IST)
बेरमो : सीसीएल ढोरी क्षेत्र में कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अधिकारी, कर्मी एवं यूनियन प्रतिनिधि मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने कोल इंडिया के अब तक के योगदान और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि कोल इंडिया ने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अभूतपूर्व योगदान दिया है और आज भी यह देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है.
बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट--