JHARKHAND NEWS : अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने मनाया यूजीसी–एनईपी सारथी ‘रंगृति’, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और ‘क्विज़ कॉन्टेस्ट’

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने अपनी दूरदर्शी सोच और मिशन के अनुरूप तथा अपने फाउंडर प्रेसिडेंट एवं चांसलर के आशीर्वाद से,यूजीसी–एनईपी सारथी के तहत‘रंगृति’पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. साथ ही,अंग्रेज़ी विभाग,साहित्य समिति,एसडब्ल्यूडी और बुक रीडिंग क्लब ने संयुक्त रूप से अगाथा क्रिस्टी के जीवन और कृतियों को स्मरण करते हुए क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन 23 सितंबर 2025 को किया.

अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की.

‘रंगृति’प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्थान क्रमशः बी.एससी. केमिस्ट्री के आदित्य राज,बी.ए. (जे एंड एमसी) की भूमिका दत्ता और बी.टेक सीएसई की प्रीति कुमारी ने प्राप्त किए.

क्विज़ प्रतियोगिता में बीबीए की मानवी गुप्ता, बी.कॉम की अनन्या नायर और बी.ए. इंग्लिश की श्वेता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया.