JHARKHAND NEWS : सीएम हेमन्त सोरेन से हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी, रांची के सदस्यों ने की मुलाकात

Edited By:  |
jharkhand news

रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी,डोरंडा,रांची के सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की. कमिटी ने 11 सितंबर से चल रहे रिसालदार शाह बाबा के पांच दिवसीय 218वां सालाना उर्स मुबारक के तहत 14 सितंबर को चादरपोशी एवं कव्वाली मंच के उद्घाटन समारोह में मुख्य संरक्षक के तौर पर शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के लिए विशेष शोक सभा का भी आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी के सदर अयूब गद्दी,महासचिव मोहम्मद जावेद अनवर,रिज़वान हुसैन,जुल्फिकार अली भुट्टो,मोहम्मद सादिक,पप्पू गद्दी,शाहिद खान,समीर हेजाजी और मुश्ताकआलमशामिलथे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--