JHARKHAND NEWS : इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के लिए एसडीके कोचिंग का हुआ शुभारंभ
रांची : विधायक सीपी सिंह ने सांई टावर स्थित NIBM परिसर में SDK Coaching का उद्घाटन किया. यह 11वीं, 12वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण (PCB - भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान / PCM - भौतिकी, रसायन, गणित) के विद्यार्थियों हेतु एक समर्पित कोचिंग संस्थान है.
इस संस्थान में शिक्षण एवं संचालन का कार्य FIITJEE एवं Aakash जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के अनुभवी शिक्षक अरविन्द कुमार दत्त,अजीत कुमार सिंह एवं आशीष कुमार द्वारा किया जाएगा. इनके मार्गदर्शन में हजारों युवा इंजीनियरिंग तथा मेडिकल में सफल होकर संपूर्ण देश-विदेश में कार्यरत हैं,आने वाले समय में शहर के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में इसकी गणना होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है.
इस संस्थान में विद्यार्थियों को लाइब्रेरी रीडिंग रूम की व्यवस्था की गई है जिसमें बच्चे ग्रुप बनाकर पढ़ेंगे तथा अपने शिक्षक से इस समय समस्याओं का समाधान प्रतिदिन करते रहेंगे.
समाज के सभी वर्ग के आर्थिक रुप से पिछड़े बच्चों के लिए भी यहां पर व्यवस्था की गई है.
नामांकन तथा स्कॉलरशिप के लिए टेस्ट26मई को ली जाएगी तथा पढ़ाई2जून से प्रारंभ हो जाएगी.
विशेष जानकारी चौथी मंजिल श्री सांई टावर सर्कुलर रोड लालपुर से ली जा सकती है.
जानकारी फोन नंबर पर भी उपलब्ध है.
9835458072
7781956938
9905493395