JHARKHAND NEWS : कांके प्रखंड के उप प्रमुख अंजय बैठा ने JSLPS कार्यालय का किया निरीक्षण

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : कांके प्रखंड कार्यालय परिसर में जेएसएलपीएस (jslps)का कार्यालय है. कांके प्रखंड के उप प्रमुख अंजय बैठा ने आज कार्यालय का निरीक्षण किया.

इस मौके पर कांके प्रखंड कार्यालय की स्थिति देख उप प्रमुख ने कहा कि कार्यालय का भवन देख लगता है यहां पर चोरों को आमंत्रित किया जा रहा है. दरवाजे जर्जर हो चुकी हैं. वहीं भवन के खिड़कियों की कुण्डी भी खराब है, रस्सी से बाँध कर कुण्डी का काम किया जा रहा है.

इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक कुमार राव ने बताया किjslpsके कार्यालय में दफ्तर के जरुरी कागजात,कंप्यूटर,प्रिंटर इत्यादि जरुरी समान होता है. लेकिन भवन सुरक्षा के मद्देनज़र देखा जाए तो कोई भी सामान सुरक्षित नहीं है. कई बार कांके प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार और इनसे पूर्व के बीडीओ को इस सम्बन्ध में लिखित देकर अवगत कराया गया है. पर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं उप प्रमुख अंजय बैठा ने कहा कि कार्यालय के कर्मियों से जानकारी लेने और निरीक्षण में पाया कि रात में कार्यालय के बाहर नशेड़ियों का भी अड्डा रहता है. कई बार खिड़कियों से अंदर गुटखा खा कर थूक दिया जाता है. दरवाजे की स्थिति देख कर लगता है कि एक धक्का में ही दरवाजा टूट के गिर जाएगा. कार्यालय में महत्वपूर्ण सामान रखे होते हैं. कभी भी चोर उच्चक्कों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है. जल्द ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल कर कार्यालय की मरम्मती हेतु कार्रवाई की जाएगी.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--