JHARKHAND NEWS : स्व. निर्मल महतो के शहादत दिवस पर रांची में झामुमो नेताओं ने दी उन्हें श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची : स्व० निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर रांची के जेल मोड़ स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर झामुमो रांची जिला समिति द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया.

इस मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय,केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य एवं सिल्ली विधायक अमित महतो उपस्थित हुए और स्व निर्मल महतो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि शहीद निर्मल महतो जी ने झारखंड अलग राज्य के संघर्ष को जो धार दी थी,वह मुकाम तक पहुंच चुका है दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के नेतृत्व में. उनके शहादत दिवस के अवसर पर हम लोग हर साल यहां पर उपस्थित होते हैं. उनको नमन करते हैं,उनके संघर्षों को याद करते हैं. उनके संघर्षों को अपने दिल दिमाग में रखकर उनके बताए हुए संघर्ष के मार्ग पर चलने का प्रयास करते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है इस राज्य में जो पूरे साल झारखंड अलग राज्य के योद्धाओं को उनके शहादत दिवस पर उनको नमन करने का काम करती है. चाहे वह निर्मल महतो जी हो,विनोद बिहारी महतो जी हो और ऐसे जितने योद्धा हैं सबको झारखंड मुक्ति मोर्चा याद करती है नमन करती है. उनके सपनों के अनुरूप झारखंड अलग राज्य में आज हम हैं हमें गर्व भी होता है और हम उनके संघर्षों को याद करते हैं नमन करते हैं.

वहीं इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा आज एक विरल संयोग है कि राज्य के संघर्ष के लिए एक जोड़ी अटूट बंधन का काम किया था चाहे वह कोयलालंचल से संथाल परगना तक और बिहार के कुछ हिस्से पूर्णिया से लेकर बांका और कोल्हान से लेकर उड़ीसा और बंगाल तक यह दो जोड़ी थे गुरु जी और निर्मल दा. आज यह संयोग है कि जब हम गुरु जी के शोककाल में हैं, तो हम निर्मल दा के शहादत को भी नमन कर रहे हैं.