JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दुमका में झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का किया उद्घाटन

Edited By:  |
jharkhand news

दुमका: सीएमहेमंत सोरेन नेसोमवार कोदुमका एयरपोर्ट स्थित झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का विधिवत उद्घाटनकिया.इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब विकास की रफ्तार को नयी दिशा दे रही है. अब इस इलाके के युवा सिर्फ हवाई जहाज पर चढ़ेंगे ही नहीं,बल्कि उड़ायेंगे भी.

मुख्यमंत्रीने लोगों से सरकार का साथ देने की अपीलकी. उन्होंनेकहा आप एक हाथ बढ़ाइए,हम उसे दोनों हाथों से पकड़कर विकास की नयी ऊंचाइयों तक जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के25वर्ष पूरे होने के बाद सरकार ने विकास की एक नयी लंबी लकीर खींचने काफैसलालिया है,जिसकी शुरुआत संताल परगना को केंद्र में रखकर की गयी है. यहां से निकली विकास की यह लकीर रांची और दिल्ली तक जायेगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में हर वर्ष30युवाओं को कॉमर्शियल पायलट का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें15सीटें आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए होंगी. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. शेष15सीटों पर रियायती शुल्क पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस संस्थान की परिकल्पना पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने2008में की थी. उस समय इस संस्थान को आगे बढ़ाने के बजाय,इसको बंद डब्बे में डाल दिया. ऐसे संस्थानों को पूर्व में निरंकुश करने का काम किया गया. अब सरकार इसे फिर से शुरू कर रही है ताकि क्षेत्र के मूलवासी और आदिवासी युवा भी पायलट बनकर उड़ान भर सकें.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लगभग 300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. लाभुकों के बीच अबुआ आवास, ट्राइसाइकिल और अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कई एसएचजी समूह को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी. इसके अलावा मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि यह योजना जनवरी माह में पूरी हो जायेगी और सैकड़ों गांव को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायेगी. कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव अविनाश कुमार, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव प्रशांत कुमार, दुमका के सांसद नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन, जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, डीआइजी अंबर लकडा, झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के निदेशक कैप्टन एसपी सिन्हा, डीसी अभिजीत सिन्हा, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीएफओ सात्विक व्यास, डीडीसी अनिकेत सचान आदि मौजूद थे.