JHARKHAND NEWS : झारखंड के राजभवन का बदला गया नाम, दो भाषाओं में अंकित हुआ लोक भवन
Ranchi: झारखंड के राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन कर दिया गया है. अब से राजभवन को लोक भवन के नाम से जाना जाएगा. हाल ही में केंद्र सरकार ने कई ऐसे सार्वजनिक स्थानों का नाम बदला था, जिसमें से राज्यों का राजभवन एक था.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक देश के सभी राज्यों के राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन करने का निर्देश दिया गया था. इसकी पहल करते हुए झारखंड के राजभवन को सूचना के मुताबिक अब लोक भवन के नाम से जाना जाएगा.
दो भाषाओं में लिखा गया लोक भवन
राजभवन के परिवर्तित नाम लोक भवन को दो भाषाओं में अंकित किया गया है. एक हिन्दी और दूसरा इंग्लिश में लिखा गया है. हालांकि इससे पहले राजभवन तीन भाषाओं में अंकित था,जिसमें हिन्दी,इंग्लिश के अलावा उर्दू भी शामिल था. लेकिन राज भवन का नया नाम लोक भवन दो भाषाओं में अंकित किया गए हैं. इसमें हिन्दी और इंग्लिश भाषा शामिल है.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट—