झारखंड में भीषण सड़क हादसा : बस, ट्रक की सीधी टक्कर में 10 यात्रियों की दर्दनाक मौत
Edited By:
|
Updated :05 Jan, 2022, 12:26 PM(IST)
Reported By:
पाकुड़ : बड़ी खबर है पाकुड़ से जहां आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। दरअसल एक गैस लदे ट्रक ने यात्रियों से भड़े बस से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके बाद यात्रियों के शव सड़क पर ही बिखड़ गए।
पूरा मामला पाकुड़ जिले के कमरडीहा गाँव इलाके का है जहां साहिबगंज-गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर आज सुबह गैस लदे तेज रफ़्तार ट्रक ने यात्रियों से खचाखच भड़ी बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी की सभी कुछ देर के लिए सहम गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में पीड़ितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
}