झारखंड की बेटी ने लहराया परचम : सृष्टि ने महाराष्ट्र में 11th & 12th नेशनल फील्ड इंडोर अर्चरी चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक जीता
लोहरदगा : खबर है लोहरदगा की जहां जिले की बेटी सृष्टि विश्वकर्मा ने झारखंड का नाम रौशन किया है. शहरी क्षेत्र के न्यू रोड निवासी प्रदीप विश्वकर्मा की पुत्री सृष्टि विश्वकर्मा ने महाराष्ट्र के महड में24 से 27 मार्च 2022 तकआयोजित11th &12thनेशनल फील्ड इंडोर अर्चरी चैंपियनशिप के सीनियर कंपाउंड में रजत और कांस्य पदक हासिल किया है.
सृष्टि विश्वकर्मा में बचपन से ही खेलकूद के प्रति काफी रुचि रही है. उन्होंने पूर्व में भी कई सारे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए हैं. सृष्टि पढ़ाई में भी मेधावी हैं.
सृष्टि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता,पिता,बड़ी बहन और अपने कोच नरेश लांगूरी को देती हैं. सृष्टि ने कहा कि हमेंराज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने काफी मदद की. सांसद की अनुशंसा पर हिंडाल्को कंपनी ने प्रतियोगिता में खेलने का अवसर दिया.
अपने जीवन में कुछ अच्छा करने की तमन्ना रखने वाली सृष्टि विश्वकर्मा आने वाले समय में अब ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं. उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए बताया कि अपने ड्रीम को लेकर फोकस रखें. मेहनत करने से अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.