झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ी : पारस अस्पताल में भर्ती, CM हेमन्त सोरेन समेत कई मंत्री पहुंचे अस्पताल

Edited By:  |
jharkhand ke mantri hafijul hasan ki tabiyat bigri

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र में शामिल होने के लिए आवास से निकले मंत्री हफीजल हसन की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद उन्हें तुरत पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मंत्री की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन समेत कई मंत्री पारस अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली में हफीजुल हसन हार्ट सर्जरी कराई थी.

हफीजुल हसन से मुलाकात करने के बाद मंत्री संजय यादव ने कहा कि अभी स्थिति सामान्य है. 24 घंटा डॉक्टर की देखरेख में रहेंगे.

वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि स्थिति बिलकुल सामान्य है. अभी डॉक्टर के देखकर में रहेंगे. कुछ दिन पहले हार्ट का बाईपास सर्जरी दिल्ली के बड़े अस्पताल में हुआ था. कुछ दिक्कत आया है. इसलिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर की जैसे रिपोर्ट आता है उसके बाद स्थिति में अगर सुधार नहीं होती है तो बाहर रेफर किया जाएगा.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--