देशभर में झारखंड का नाम रोशन : नई दिल्ली बैंड प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया अव्वल प्रदर्शन,राज्यपाल ने दी बधाई

Edited By:  |
jharkhand ke awwal pradarshan

रांची:राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता में झारखंड के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राज्य के लिए गौरव का पल है.

राज्यपाल ने कहा कि पाइप बैंड प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके और बालक वर्ग में कैराली स्कूल, सेक्टर-II की टीम को विजेता पुरस्कार पाकर राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. वहीं ,ब्रास बैंड (बालक वर्ग) में संत जेवियर हाई स्कूल, लुपुंगुटू, चाईबासा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करना भी झारखंड की प्रतिभा का सशक्त प्रमाण है.

संतोष कुमार गंगवारने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शकों को हार्दिक बधाई दी है. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.