झारखंड के 27 प्रवासी मजदूर कैमरुन में फंसे : सरकार से वतन वापसी की लगा रहे गुहार

Edited By:  |
jharkhand ke 27 prawasi majdur kaimrun mai fanse

गिरिडीह : झारखंड के प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला एक बार फिर सामने आया है. इस बार साउथ अफ्रीका के कैमरून में झारखंड के 27 प्रवासी मजदूर फंसे हैं. इनमें गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के मजदूर शामिल हैं.

बता दें कि झारखंड के 27 प्रवासी मजदूर दक्षिण अफ्रीका के कैमरुन में फंसे हैं. पिछले 4 महीने से इन मजदूरों को कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस वजह से मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा बताई और सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. इन 27 प्रवासी मजदूरों में से गिरिडीह के सरिया के शुकर महतो, डुमरी के रमेश महतो, विजय कुमार महतो और दूधपनिया के दौलत कुमार महतो शामिल है.

अपना और अपने घरवालों का पेट पालने के लिए अपने वतन से दूर विदेश गए ये मजदूर आज तंगहाली में है. सरकार से वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं.