JHARKHAND CHUNAV : बेरमो में भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुमार पांडे ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
jharkhand chunav

बेरमो : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार जोर पकड़ लिया है. बेरमो विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र कुमार पांडे लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से मिल रहे हैं और बीजेपी के समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक लूट मचा कर रख दिए हैं. कोयला, लोहा और टेंडर का घोटाला हुआ है. रोड पर रोड बनाया जा रहा है. 2 महीने के अंदर सैकड़ों से अधिक सड़कों का शिलान्यास किया गया है जबकि रोड सालों से जर्जर है. ऐसे में पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करें और देश के साथ राज्य का विकास सुनिश्चित करें.

बेरमो से राहुल कुमार की रिपोर्ट-