JHARKHAND CHUNAV : लोहरदगा में राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला, कहा-आदिवासी ही इस इलाके का है मालिक

Edited By:  |
jharkhand chunav

लोहरदगा:झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को झारखंड के लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने आदिवासियों को वनवासी कहे जाने पर आपत्ति जताई है. राहुल गांधी ने आमलोगों से कहा कि आप वनवासी नहीं, आप आदिवासी हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में विचार धाराओं की लड़ाई चल रही है. उन्होंने आदिवासी और वनवासी में अंतर बताते हुए कहा कि आदिवासी ही इस इलाके का मालिक है. जल जंगल और जमीन का अधिकार आदिवासियों का होना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया में एक भी आदिवासी दलित एंकर नहीं मिलेगा. आदिवासी के बच्चे पढ़ लिखकर अधिकारी,इंजीनियर एवं वकील बने.

भाजपा वनवासी इसलिए कहते हैं कि आप जंगल में रहते हैं तो आपके बच्चे को शिक्षा की क्या जरूरत है. आप डॉक्टर व इंजीनियर बनोगे क्या, आप तो वनवासी हो. लेकिन कांग्रेस आदिवासियों को सब कुछ देना चाहती है.

मोदी वनवासी कहते हैं, आदिवासी को जल जंगल जमीन से दूर करने के लिए. आदिवासी जमीन दे तो आदिवासी से पूछ कर लें. और आदिवासियों को रोजगार मिले.

लोहरदगा में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने 20 से 25 अरबपतियों के कर्ज माफ कर दिए लेकिन उन्होंने गरीबों एवं किसानों की कर्ज माफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी,दलित,पिछड़े होने के कारण आपके कर्ज को भाजपा ने माफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने 72 हजार करोड़ रुपये किसानों के कर्ज माफ किये थे.

राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन उनके गठबंधन की सरकार बनेगी उसी समय आपके बैंक खाते में 2500 रुपये खटाखट आयेंगे. इसके अलावे उन्होंने कहा कि 450 रुपये में गैस सिलेंडर,5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा,सरना धर्म कोड लागू होगी.