JHARKHAND CHUNAV : चुनाव को लेकर राहुल गांधी 8 नवंबर को आयेंगे लोहरदगा, SPG की टीम कार्यक्रम स्थल की जांच में जुटी
लोहरदगा : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 8 नवंबर को लोहरदगा आ रहे हैं. लोहरदगा के बीएस मैदान में राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम लोहरदगा पहुंच कर कार्यक्रम स्थल और हैलीपेड निर्माण कार्य की गहनता से जांच में जुटी है.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोहरदगा आगमन को लेकर लोहरदगा विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर उरांव के साथ साथ कांग्रेसियों में भी उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम स्थल और जन सभा में आम लोगों की अधिक संख्या में भागीदारी को लेकर कांग्रेस नेता रणनीति बनाकर कार्य में लगे हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं.
लोहरदगा विधानसभा के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि राहुल गांधी हमारे सुप्रीमो हैं और उनके आगमन से यहां निश्चित रूप से झारखंड के गठबंधन के राजद,जेएमएम और कांग्रेस के जो कार्यकर्ता नाराज हैं वो एकजुट होंगे और झारखण्ड में फिर से गठबंधन की सरकार बनेगी.