JHARKHAND CHUNAV : लोहरदगा सुदूरवर्ती क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया बूथों पर

Edited By:  |
jharkhand chunav

लोहरदगा:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. इसको लेकर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र के कुल 14 बूथों (सभी 72-लोहरदगाST)के लिए पोलिंग पार्टियों को सोमवार को रवाना किया गया. इनमें 03 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से हेलीड्रॉपिंग कराई गई. वहीं 11 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को सड़क मार्ग से रवाना किया गया.

इससे पूर्व सदर प्रखंड कार्यालय परिसर लोहरदगा में बनाये गए डिस्पैच सेंटर में पार्टी मिलान कराया गया और पोलिंग पार्टी को ईवीएम/वीवीपैट हस्तगत कराया गया.

पोलिंग पार्टियों को रवाना करते समय बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम लोहरदगा में उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण,पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां,उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा मौजूद थे.