झाड़ियों में अचानक लगी आग : धू धू कर जली 2 हाइवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
jharion mai achanak lagi aag

सरायकेला : खबर है सरायकेला की जहां कांड्रा थाना क्षेत्र के गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा ऑफिस के पीछे सोमवार की सुबह झाड़ियों में आग लग गई. आग लगने से झाड़ियों के बीच खड़ी दो हाइवा जल गई. दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू.


बताया जा रहा है कि गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा के ऑफिस के पीछे झाड़ियों में विगत कई सालों से पड़े हाइवा में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वहां खड़ी दोनों हाइवा जल कर खाक हो गई. टोल कर्मी संदीप कुमार की नज़र जब जलते हुए हाइवा पर पड़ी तो इसकी सूचना कांड्रा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और आधुनिक रिसोर्स एंड नेचुरल पावर लिमिटेड के अग्निशामक विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं कंपनी की दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर हाइवा में लगी आग को बुझाया. हाइवा गाडी में लगे आग को बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.


}