जयंती पर याद किए गए नेताजी : बाघमारा में लोगों ने किया माल्यार्पण, उनके योगदान पर डाला प्रकाश

Edited By:  |
jayanti par yaad kiye gye netaji

बाघमारा: स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही. वहीं, तेतुलमारी सुभाग चौक पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.इस मौके पर बतौर अतिथि नीलम मिश्रा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी की लड़ाई में युवाओं को जागृत और संगठित किया. साथ ही आजाद हिंद फौज बनाकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़े. समाज के लोगों को उनके विचारों को अपनाने की जरूरत है.

समाजसेवी हरेंद्र चौहान ने कहा कि नेताजी ने युवाओं को संगठित किया,आजादी के प्रति हुंकार भरा और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा से जोश भर दिया. आजादी की लड़ाई में नेताजी के योगदान को भुलाया नहींजा सकता है.

बाघमारा से विजय कुमार भारती की रिपोर्ट