जन सुनवाई कार्यक्रम : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आज अंचल कार्यालय में लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश

Edited By:  |
jan sunwai karyakram

लोहरदगा : राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने शनिवार को लोहरदगा अंचल कार्यालय प्रांगण में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया.


जन सुनवाई के दौरान मंत्री ने आम लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं कुछ मामलों को राज्य स्तर पर निपटारा करने का आश्वासन दिया.


मंत्री रामेश्वर उरांव ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और उसके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. ग्रामीण मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. जिस पर मंत्री ने पूरी संजीदगी दिखाते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल दिशा निर्देश दिए. जन सुनवाई के बाद मंत्री रामेश्वर उरांव ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जनसमस्याओं के प्रति सजग रहने का दिशा निर्देश दिया.