जाली नोट के सिंडिकेट का पर्दाफाश : सरगना सहित 2 अरेस्ट, जानें पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
jali note ke sindicate ka pardafash

बेतिया : बेतिया पुलिस ने मुफ्फसिल थाना के मनुआपुल ओपी अंतर्गत खैरटिया गांव में छापेमारी कर नोट डबलिंग, जाली नोट एवं नकली सोने के सिक्के का कारोबार करने वाले गिरोह के सरगना सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनुआपुल ओपी क्षेत्र के खैरटिया गांव में सतेन्द्र पांडेय के घर पर अपराधी प्रवृत्ति के लोग एकत्र हुए हैं। जो नोट डबलिंग एवं नकली सोने का सिक्का का खरीद बिक्री करने तथा जाली नोटों के कारोबार हेतु इक्ट्ठा हुए हैं। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया।

वहीँ निर्देश का पालन करते हुए टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर सतेन्द्र पांडेय 60 वर्ष पिता स्वर्गीय परशुराम पांडेय एवं मुकेश पांडेय 62 वर्ष पिता स्वर्गीय लखमीर पांडेय दोनों खैरटिया गांव के निवासी है जिन्हे धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से 2 लाख 54 हजार 600 भारतीय रूपया, 5 एटीएम कार्ड, 320 पीस पीला रंग का नकली सिक्का, 3 पीस सोने जैसा सिक्का, एक सोने जैसा कुंदन लिखा 5 ग्राम का लाॅकेट, दो मोबाइल, 355 नेपाली रूपया, 1 आधार कार्ड तथा 1 पैन कार्ड बरामद किया है।

उक्त संबंध में मनुआपुल ओपी कांड संख्या 532/22 दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि नोट डबलिंग व जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का सरगना सतेन्द्र पांडेय ही है। जिसका पूर्व से अपराधिक इतिहास भी रहा है।