मचा कोहराम : जब एक ही परिवार के चार बच्चों ने बैटरी के पानी को मिनिरल वाटर समझकर पी लिया...

Edited By:  |
jab baitry ke pani ko four children ne mineral water samajh pi liya.

Nawada:-बड़ी खबर नवादा से है..यहां मिनिरल वाटर समझकर चार बच्चों ने बैटरी का पानी पी लिया.इस वजह से एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि तीन बच्चों की स्थिति गंभीर है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह दुखद हादसा नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मुड़गड़वा गांव का है.बताते चलें कि इस गांव के बाढ़ों महतो के परिवार के साथ यह हादसा हुआ है.बाढो महतों के पुत्र राजीव कुमार के तीन बच्चे रिशु कुमार 2 वर्ष, दिलखुश कुमार 4 साल,प्रिंस कुमार 5 साल एवं रजनीश कुमार के भाई का लड़का जिसका उम्र 4 वर्ष था.रिशु कुमार एवं दिलखुश कुमार का मुंडन कर्म के बाद पटना से वापस घर मुड़गड़वा लौटे थे.चारो बच्चे टेम्पो पर बैठकर खेल रहे थे,तभी उनकी नजर टेम्पो पर रखे बैटरी वाला पानी का बोतल पर पड़ी.इनलोगों ने मिनिरल वाटर समझकर पानी पी लिया.जिसके बाद उनकी तबीयत खरब हो गई.गभीर स्थिति होने की वजह से रिशु को पटना भेजा गया,पीएमसीएच पहुंचते ही रिशु की मौत हो गई.इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव के लोग भी गमगीन हैं.

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट