BREAKING NEWS : एशिया क्रिकेट कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा,जानिए किन्हें मिला है मौका..

Edited By:  |
Indian team announced for Asia Cricket Cup under the captaincy of Rohit Sharma

SPORTS DESK- बड़ी खबर क्रिकेट जगत से है..एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है.रोहिता शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांडया को उपकप्तान की जिम्मेवारी मिली है.


कप्तान रोहित और उप कप्तान हार्दिक के साथ ही 17 सदस्यीय इस टीम में विराट कोहली.केएन राहुल,तिलक वर्मा,सूर्य कुमार,शुभमन गिल,जसप्रीत बुमराह,सूर्य कुमार,अक्षर पटेल,रवीन्द्र जडेजा,ईशान किशन,कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी प्रसिद्ध कृष्णा ,श्रेयस अय्यर,शर्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है.टीम की घोषणा के समय कप्तान रोहित शर्मा एवं चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ ही कई खिलाड़ी और टीम प्रबंधन से जुड़े अधिकारी मौजद रहे.