Independence Day 2024 : गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने फहराया तिरंगा, वीर शहीद को दी श्रद्धांजलि
गढ़वा:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गढ़वा के टाउन हॉल स्थित मैदान में पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया.
बता दें कि गढ़वा शहर के टाउन हॉल के मैदान में78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि सूबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने 9 बजकर एक मिनट पर झंडोत्तोलन किया. इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि मंत्री मिथिलेश ठाकुर को सलामी दी गई. इसके बाद मंत्री ने परेड में शामिल टुकड़ी का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीसी,एसपी,जिला जज,सीआरपीफ172कमानडेंट सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे.
इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आज के इस पावन अवसर पर सभी वीर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा झारखण्ड राज्य निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. गढ़वा जिले में भी कई ऐसे ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए हैं जिसमे आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.
}