BREAKING NEWS : बेगूसराय में मॉर्निंग वॉक के दौरान बदमाशों में छात्र नेता को मारी गोली

Edited By:  |
In Begusarai, a student leader was shot by criminals during his morning walk.

बेगूसराय:- बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने सुबह-सुबह एक छात्र नेता को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बाघी रेलवे गुमटी के समीप की है। घायल युवक जदयू के छात्र विंग से जुड़ा हुआ है और एसबीएसएस कॉलेज में सक्रिय है। घायल की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के रहने वाले स्व. विजेंद्र महतो के पुत्र सोनू कुमार (25वर्ष) के रूप में की गई है। सोनू जिला मुख्यालय के लोहिया नगर मोहल्ले में डेरा लेकर रहता है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकला था मॉर्निंग वॉक करते हुए जिम जा रहा था, इसी दौरान बदमाशों ने गोली चलाई। जिसमें एक गोली उसके जांघ में लग गई। गोली लगते ही सोनू घायल होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और आनन-फानन में बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी में इलाज चल रहा है।अभी घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घायल से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। सोनू ने बताया कि वह लोहिया नगर में भाई सहित अन्य लोगों के साथ काफी दिनों से रहता है।


फिलहाल गांव में था और कल बेगूसराय आया था। रोज की तरह आज सुबह बेगूसराय रेलवे स्टेशन के उत्तरी साइड से मॉर्निंग वॉक करते हुए बाघी गांधी चौक के समीप स्थित अपने मामा के जिम में जा रहा था। बाघा गुमटी कि नजदीक जलेबी पेड़ के पास पहुंचते ही बदमाशों ने गोली चला दी। गोली लगते ही हम गिर गए और स्टेशन जा रहे राहगीरों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन डर से सभी भाग और किसी ने मदद नहीं की। मैं कहता रहा मर जाऊंगा अस्पताल ले चलो,लेकिन किसी ने नहीं सुनी। फिर हमने अपने भाइयों को फोन किया तो वह लोग आए और मुझे अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच प्रचार कर रही है।