Bihar Crime : कुख्यात शराब माफिया विकास कुमार अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम
गोपालगंज:-बिहार के गोपालगंज से इस वक्त बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने समय रहते बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया है। हथुआ थाना क्षेत्र में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात 25 दिसंबर 2025 को हथुआ थानाध्यक्ष शोएब आलम को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के कई मामलों में नामजद और जमानत पर बाहर चल रहा कुख्यात शराब माफिया विकास कुमार, पिता शिवनाथ साह, निवासी अटवा दुर्ग थाना हथुआ, जिला गोपालगंज, अपने घर पर कुछ आपराधिक छवि के लोगों के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना में यह भी बताया गया था कि उसके पास अवैध अग्नेयास्त्र और कारतूस मौजूद हैं।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुनि सह थानाध्यक्ष शोएब आलम के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद देर शाम और रात के समय अंधेरा व कुहासा के बीच पुलिस ने अटवा दुर्ग गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब माफिया विकास कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके साथ मौजूद अन्य अपराधी अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद सामग्री में एक लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक बिना मैगजीन का देशी पिस्टल शामिल है। इस मामले में हथुआ थाना कांड दर्ज की गई है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि हथुआ थाना अंतर्गत अटवा दुर्ग गांव में कुख्यात शराब माफिया विकास कुमार के घर अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। इसी के आलोक में थानाध्यक्ष शोएब आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए। एसडीपीओ ने आगे बताया कि विकास कुमार एक कुख्यात शराब माफिया है, जिसके खिलाफ पहले से गोपालगंज और सिवान जिले में शराब से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। वह इन मामलों में कई बार जेल भी जा चुका है।

फिलहाल फरार हुए उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता था। फिलहाल इलाके में कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है, लेकिन पुलिस पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है। गोपालगंज पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसने एक संभावित बड़ी वारदात को होने से पहले ही नाकाम कर दिया।
गोपालगंज सेनमो नारायण मिश्रा