ICSE बोर्ड के 10th और 12th का रिजल्ट जारी : गिरिडीह में कार्मेल स्कूल की 10वीं में मोहित राज एवं 12वीं साइंस में सुभम सिंह बने स्कूल टॉपर
गिरिडीह : ICSE बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी किया है. ICSE बोर्ड में गिरिडीह के कार्मेल स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
ICSEबोर्ड के बारहवीं साइंस में90.25प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बने सुभम सिंह,जबकि78.5अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर सन्नी सिंह रहे. वहीं कॉमर्स में88प्रतिशत अंक लाकर मुन्ना लाल सोरेन ने पहला स्थान हासिल किया जबकि87.25अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर देवाशीष हेम्ब्रम रहे. इधर आर्ट्स में74.75प्रतिशत अंक लाकर बिस्वा बंधु ने पहला स्थान प्राप्त किया तो70.5प्रतिशत मार्क्स लाकर संदीप सोरेन ने दूसरा स्थान हासिल किया.
इधर 10वीं में 98 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने मोहित राज,जबकि 97.2 प्रतिशत अंक लाकर श्रुति सिन्हा ने स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त की. वहीं अक्छता राज ने 96.8प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. प्रिंसिपल सिस्टर थ्रिसिलडा ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों की यह सफलता बच्चों के सतत परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है. उन्होंने बच्चों को मुबारकबाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इधर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से पेरेंट्स भी खुशी जाहिर किया.