Jharkhand News : 9 दिसंबर तक सदन की कार्यवाही स्थगित, 7,721 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
रांची:- झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामे और विधायी कार्यों के बीच पूरी हुई। भाजपा विधायकों के जोरदार विरोध के बीच सदन में7,721करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया और इसके साथ ही सदन की कार्यवाही9दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बता दे कि हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही12:00बजे तक के लिए स्थापित की गई और जब पुणे12:00बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई और सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष ने शून्य काल पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि सुनने कल की सूचनाओं हम तो देते हैं लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती।
इसी बीच बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो मामले हम उठा रहे हैं वह छात्रों और किसानों के लिए जरूरी है। इसीलिए सभी मामलों को छोड़कर इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए। बाबूलाल मरांडी ने कहां की छात्रवृत्ति के अभाव में छात्र उपयोग में बर्तन मांजने को विवश है तो वहीं किसान का धानसरकार नहीं खरीद रही है और उन्हें अपने मेहनत के धान को कम कीमत पर बेचना पड़ रहा है।
बाबूलाल मरांडी के द्वारा सदन से किए गए निवेदन के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के विधायक बल पर पहुंच गए और छात्रवृत्ति और किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार हंगामा करने लगे। किसी मंदानी के बीच शून्य काल की सूचनाओं दी जाती रही नवनियुक्त विधायक सोमेश् सोरेन ने भी शून्य काल के जरिए अपनी क्षेत्र की समस्या को बताया। शून्य काल के बाद ध्यान आकर्षण की सूचनाओं ली गई और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का हंगामा जारी रहा वह लगातार ताली बजाकर और मेज पीटकर कर अपना विरोध दर्ज कर रहे थे।
बीजेपी के विधायकों द्वारा लगातार किए जा रहे हैं हंगामे पर अध्यक्ष ने बार बार उन्हें समझाने की भी कोशिश की लेकिन वो विरोध करते रहे। इसी बीच मंत्री सुदीव्या कुमार ने विपक्ष के मुद्दों पर प्रकाश करते हुए कहां थी जो विपक्ष छात्रवृत्ति के सवाल पर घड़ियाल आंसू बहा रहे हैं उन्हें इस बात को लेकर जानकारी देनी चाहिए कि आखिर केंद्र हमें हमारा क्यों नहीं दे रहा है।
उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक और प्री मेट्रिक के लिए राज्य सरकार ने2022 से लेकर25 तक कितनी राशि की मांग की थी उसमें से बहुत थोड़ी सी राशि ही केंद्र में झारखंड को दी है। क्या विपक्ष केंद्र सरकार से मामले को लेकर सवाल उठा सकता है। संसदीय कार्यमंत्री ने सदन के पटल पर7721 करोड़25 लाख रुपया का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया सभा की कार्यवाही मंगलवार9 दिसंबर12 बजे तक के लिए स्थगित ।