होल्डिंग टैक्स की नई दरें आज से लागू : बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स वापस लिए जाने के बाद आज से जमा होगी टैक्स की राशि

Edited By:  |
holding tex ki nayi dare aaj se laagu

कोडरमा: कोडरमा के शहरी क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स की नई दरें आज से लागू हो गई है. बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स वापस लिए जाने के बाद आज से टैक्स की राशि जमा होनी शुरू हो जाएगी.

आपको बता दें कि सर्किल रेट के आधार पर कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद,कोडरमा नगर पंचायत और डोमचांच नगर पंचायत में होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि की गई थी,जिसके बाद कोडरमा के लोगों ने बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स के खिलाफ मोर्चा खोला था और सरकार का विरोध किया था. हाल में हुए कैबिनेट की बैठक में जिले के तमाम नगर निकायों में होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी को वापस ले लिया गया और प्रमंडलीय स्तर पर औसत के आधार पर टैक्स का निर्धारण किया गया है.

नई दरों के मुताबिक टैक्स धारकों को25से30प्रतिशत छूट मिलने की संभावना है. झुमरी तिलैया नगर परिषद शहरी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर लोगों से31मार्च से पहले बकाए होल्डिंग टैक्स जमा करने की अपील की जा रही है. इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि कैबिनेट में नई होल्डिंग टैक्स की दर तय होने के बाद सॉफ्टवेयर को भी अपडेट कर दिया गया है और जिन लोगों ने अब तक टैक्स जमा नहीं किया है. वे आज से होल्डिंग टैक्स जमा करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें फ़ाइन ना लग सके.

गौरतलब है कि कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद,कोडरमा नगर पंचायत व डोमचांच नगर पंचायत में होल्डिंग टैक्स में साढ़े तीन गुना तक टैक्स वृद्धि की गई थी जिसका पुरजोर विरोध शुरू हुआ था और लोगों ने होल्डिंग टैक्स देना बंद कर दिया था.

}