हजारीबाग में बड़ा हादसा : कुआं में डूबने से 5 लोगों की मौत, पति-पत्नी के बीच विवाद में हुई घटना
हजारीबाग : बड़ी खबर हजारीबाग से है जहां एक ओर लोग नये साल का जश्न मना रहे हैं वहीं हजारीबाग से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के चुरचू प्रखंड के सरबहा गांव में कुआं में डूबने से 5 व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि चुरचू प्रखंड के ग्राम सरबहा में कुआं में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई है. यह घटना पति पत्नी के बीच विवाद में हुई है. विवाद के बीच पति ने मोटरसाइकिल को और खुद को कुआं में डूबो दिया. कुआं में बाइक के पेट्रोल से गैस भर जाने से यह घटना घटी है. व्यक्ति को बचाने उसके चार दोस्त भी कुएं में उतरे. लेकिन गैस के कारण दम घटने से सभी की मौत हो गई.
बता दें कि पहले पति ने कुआं में कूद कर जान दे दी जिसको बचाने गए चार अन्य लोग भी कुएं में डूब गए. सभी मृतक को ग्रामीणों द्वारा मशीन के माध्यम से कुएं के पानी को निकाल कर कड़ी मुसक्कत से निकाला गया है. मृतकों में सुंदर करमाली,राहुल करमाली,सुरज भुइयाँ विनय करमाली एवं पंकज करमाली शामिल है. इसमें एक ही परिवार के दो भाई है. एक घर का चिराग बुझ गया. एक को बचाने को लेकर पांच दोस्त की जान चली गई. सभी का उम्र लगभग 25 से 28 तक बताया जा रहा है. मौके पर चरही पुलिस पहुंचकर सभी शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
हजारीबाग से धीरज कुमार की रिपोर्ट---
}