हजारीबाग में आसमानी बिजली का कहर : बारिश के दौरान वज्रपात से 3 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

Edited By:  |
hazaribag mai aasmani bijlee ka kahar

हजारीबाग : बड़ी खबर हजारीबाग से है जहां जिले के पदमा प्रखंड क्षेत्र में बारिश के दौरान वज्रपात गिरने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है.

बताया जा रहा है कि पदमा प्रखंड क्षेत्र में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए तीनों ग्रामीण एक झोपड़ी में शरण लिए हुए थे. तभी अचानक झोपड़ी पर वज्रपात गिरा और इसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान सूरज साव, शिवपूजन साव और नंदलाल साव उर्फ छोटे साव के रूप में की गई है. शिवपूजन साव और नंदलाल साव दोनों फुफेरे भाई बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को जानकारी दी. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग लाया गया है. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

हजारीबाग से धीरज कुमार की रिपोर्ट---