हत्या से सनसनी : अज्ञात अपराधियों ने महिला की गला रेत कर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने बालूमाथ थाना गेट और मुरपा चौक किया जाम
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू गांव में बीती रात घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने महिला को धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी है. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव के साथ दो धारदार हथियार बरामद की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने बालूमाथ थाना गेट और मुरपा चौक को अवरूध कर दिया.
घटना के संबंध में परिजन सुरेश प्रसाद ने बताया कि भाई प्रमोद साहू बाजार गये थे. जबकि भाभी घर में अकेली थी. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर फरार हो गया. घटना स्थल से दो धारदार चाकू बरामद किया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि चाकू संभवत:टायर छिलने के उपयोग का है.
वहीं सूचना के साथ बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव के साथ दो धारदार हथियार बरामद की है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने बालूमाथ थाना गेट और मुरपा चौक को अवरूध कर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
}