हत्या से सनसनी : अपराधियों ने एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी, पुलिस जुटी जांच में

Edited By:  |
Reported By:
hatya se sansani

पाकुड़: बड़ी खबर पाकुड़ से जहां महेशपुर थाना क्षेत्र के बिरकिट्टी गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ,थानेदार सुनिल कुमार रवि दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक बिरकिट्टी गांव के बलदेव रविदास घर में अकेला सोया हुआ था. बेड में ही सोने के दौरान अज्ञात अपराधी ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया.

बताया जाता है कि उन्होंने दो शादी की थी. एक पत्नी का 16 वर्ष पूर्व तलाक हो गया था जबकी दूसरी को मारपीट कर महीनों पूर्व घर से भगा दिया था. उनके दो बेटी में से एक जेएनवी तेलियापोखर में पढती है जबकी दूसरी बेटी बरहरवा गई हुई थी. पुलिस सभी बिन्दुओं पर गहराई से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

}