हत्या और चोरी मामले का खुलासा : पुलिस ने हत्या और चोरी के दो मामले में 3 व्यक्तियों को किया अरेस्ट
Edited By:
|
Updated :14 Oct, 2022, 03:04 PM(IST)
सरायकेला : खबर है सरायकेला की जहां नीमडीह थाना क्षेत्र में हत्या एवं चोरी के दो घटनाओं में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया.
आज चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 13 अक्टूबर को चालियामा पंचायत के चलियांमा स्थित किसी बांध में मछली का रखवाली करने वाले जाहिरटाड़ गांव के निवासी शिवचरण सिंह मुण्डा को उसी गांव के लखी राम सिंह ने शराब पिलाकर हत्या कर दिया था.
दूसरा मामला गांव नीमडीह के निर्मल महतो का गत 12/10/2022 को मोबाइल एवं 1150 रुपये लूट लिया था. नीमडीह थाना प्रभारी ने अनुसंधान के अनुसार आरोपी सपन दास एवं प्रशांत दास को अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से लूटा हुआ मोबाइल एवं 750 रुपये नगद जब्त किया गया. सपन दास 2016 में चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
}