हाथों में पिस्टल थाम बना रंगबाज़ ! : VIDEO VIRAL हुआ तो पहुंचा सलाखों के पीछे, जानें मामला

हाजीपुर : रंगबाज बनने का नशा कुछ इस कदर चढ़ा कि युवक ने सारी हदें ही पार कर दी। दरअसल एक युवक ने जब स्मैक तस्करी से मना किया तो इस उभरते हुए रंगबाज ने उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी। इतना ही नहीं इस पूरे पिटाई का लाइव वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि डीजे ऐसे बजाया जाता है। वहीँ मामला दर्ज होते ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को धर दबोचा है।
मामला वैशाली जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के चन्द्रालय का बताया जा रहा है जहां एक युवक का हाथ-पैर बांध कर कुछ लोगों ने उसकी जबरदस्त धुनाई कर दी है। इस दौरान मारपीट का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पीड़ित युवक के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी और आरोपी युवक को धर दबोचा।
वहीँ सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि युवक के पिटाई के संबंध में आवेदन दिया गया था। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया गया है। फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है जिसके बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा।