हाजीपुर में दिनदहाड़े हत्या : साइबर कैफे में घुसकर संचालक को मारी गोली,मची अफरा-तफरी

Edited By:  |
hajipur me dindahade hatya

हाजीपुर : खबर है हाजीपुर से जहां अपराधियों का मनोबल किस हद तक बढ़ गया है कि अब उन्हें पुलिस का भी भय नहीं रहा। अपराधियों ने दिनदहाड़े साइबर कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।

मामला हाजीपुर के गोरौल थाना इलाके का है जहां स्टेशन रोड स्थित एक साइबर कैफे में अपराधियों ने गोलीबारी की है। इस गोलीबारी में कैफे संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिल रही है कि कैफे संचालक गोरौल थाना क्षेत्र के चकब्यास गांव का रहने वाला था।

वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दिनदहाड़े हुए इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।