Bihar News : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का 11वां दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राजयपाल, दिया बड़ा बयान
दरभंगा:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा का11वां दीक्षांत समारोह डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति उपस्थित रहे।समारोह में विभिन्न संकायों के कुल1122छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। साथ ही60मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।छात्रों में काफी ख़ुशी देखा गया।

अल फलाह यूनिवर्सिटी के डाक्टर आतंकवादी की घटना पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहममद खान ने दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए डाक्टर के इस आतंकी घटना को बेहद दुखद और शर्मनाक बताया साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा की दुसरो की जान से खिलवाड़ करना यह अधिकार यहाँ किसी के पास नहीं है ऐसे लोग निजी इच्छा की पूर्ति के लिए ऐसे घिनौने काम करते है जिनके अंदर शिक्षा तो है लेकिन संस्कार नहीं है उन्होंने सभी के खिलाफ कठोर क़ानूनी कारवाही की मांग करते हुए कहा की इनलोगो को ऐसी सजा मिले की पूरी दुनिया में एक सख्त सन्देश जाये और भविष्य में ऐसी घटना न दुहराई जाये|

महामहिम ने कहा की दुनिया को शिक्षित लोगो ने ज्यादा नुक्सान पहुंचाया वनिस्पत अनपढ़ या कम पढ़ेलोगो की तुलना में क्युकी पढ़ लिख लेने के बाद ज्ञान की उनको ताकत होती है जबकि बिना पढ़े लोगो के पास यह ताकत नहीं होती है और सभी लोगो के अंदर एक दिव्य तत्व होता है वही दूसरा एक तत्व होता है जिसका नाम लेना उचित नहीं इसी गतल तत्व के कारन लोग ऐसी घटना को अंजाम देते है|