GOOD NEWS : किसानों के लिए खुशखबरी, नर्सरी लगाने पर सरकार दे रही पांच लाख अनुदान फ्री

Edited By:  |
good news

पटना: बिहारके किसान या युवा अगर पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देना चाहते हैं तो कृषि विभाग इनके लिए आकर्षक योजना लेकर आई है. विभाग की योजना के तहत निजी क्षेत्र में नर्सरी स्थापित करने पर 50 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है. राज्य का कोई व्यक्ति जो वृक्षों की पौध सामग्रियों के उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करने को लेकर इच्छुक हो तो horticulture.bihar.gov.in या बिहार कृषि ऐप पर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है.

कृषि वानिकी योजना के तहत मिलीस्वीकृति

वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि वानिकी योजना के तहत इसे स्वीकृति मिली है. निजी क्षेत्र में छोटी नर्सरी की स्थापना करने और पहले से स्थापित नर्सरियों में कृषि वानिकी से संबंधित पौधे का उत्पादन किया जाना है.इसमें गम्हार, सेमल मालावार नीमआदि पेड़ों के पौध लगाए जाएंगे.

छोटी नर्सरीकी इकाई लागत 10 लाख

आधे हेक्टेयर में छोटी नर्सरी स्थापित करने की इकाई लागत 10 लाख रुपए है. जिसमें 50 फीसदी या अधिकतम 5 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा.वहीं, पहले से स्थापित नर्सरी में कृषि वानिकी पौधा उत्पादन की इकाई लागत 5 लाख रुपए है. जिसमें सहायता राशि 50 फीसदी या अधिकतम 2.5 लाख दिया जाना है.

लगानी होगी जियो टैग सेल्फी

योजना का कार्य प्रारंभ करने से पहले और कार्य पूर्णता के बाद कार्य स्थलों की दो जियो टैग सेल्फी एवं स्थल जांच प्रमाण-पत्र, संबंधित जिलों के जिला उद्यान कार्यालय में जमा करना होगा. वहीं,लाभुकों का चयन "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर किया जायेगा. साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभुकों को जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना जरूरी है.