गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला : कहा-बंगलादेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बंगाल सरकार ने किया बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बंगाल में साधु संतों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज पर ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह मुस्लिम वोट के लिए बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि लगता ही नहीं है कि यह विरोध प्रदर्शन बंगाल में या बांग्लादेश में हो रहा था. इसके साथ ही कांग्रेस का नेतृत्व प्रियंका गांधी के करने की चर्चा पर कहा कि राहुल गांधी इस पर चुप्पी साधे हैं. वह जर्मनी में जाकर भारत और संवैधानिक संस्थान को गाली दे रहे हैं. लेकिन इस मामले में चुप्पी साधे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में जिस ढंग से साधु संत विश्व हिंदू परिषद के लोगों के ऊपर बंगाल सरकार ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, वाटर कैनल से लोगों को तबाह किया, यह बताता है अगर बांग्लादेश में जब हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध में कार्रवाई कर रहे हैं, बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध अत्याचार हो रहा है. हिंदुओं की हत्या हो रही है. इसको लेकर साधु संत बंगाल में जो धरना प्रदर्शन किया उस पर ममता बनर्जी ने बर्बरतापूर्ण इन साधुओं को पीटने का काम किया है. ऐसा लगा कि बंगाल भारत में नहीं बंगाल में नहीं बल्कि बांग्लादेश में विरोध कर रहे हैं. युनूस सरकार की तरह ममता बनर्जी भी इन लोगों के ऊपर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया है. यह ममता बनर्जी की मानसिकता बताता है और मुस्लिम वोट लेने के लिए बांग्लादेशियों का समर्थन कर रही है.
कांग्रेस का नेतृत्व प्रियंका गांधी के करने की चर्चा पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके घर का मामला है. राहुल गांधी करें कि प्रियंका करें यह पारिवारिक सत्ता की लड़ाई है. राहुल गांधी की जुबां चुप है. शायद लगता है कांग्रेस में दो खेमा में लोग बंटे हुए हैं. यही कारण है कि राहुल गांधी चुप्पी साधे हुए हैं. जर्मनी में जाकर भारत को तो गाली दे ही रहे हैं. भारत के सभी संवैधानिक संस्थान को गालियां दे रहे हैं. देश को गाली दे रहे हैं. लेकिन घर के सवाल पर वह चुप रहेंगे कि प्रियंका होंगे इस पर उनकी जुबां चुप है.