Bihar News : गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, "ममता बांग्लादेश जाकर प्रधानमंत्री बनें”
बेगूसराय:-बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टीएमसी सांसद सौगत राय के द्वारा ममता बनर्जी को बंगाल से ज्यादा बांग्लादेश में पसंद किए जाने की बात कहने पर कहा कि ममता बनर्जी बांग्लादेशियों घुसपैठियों को लेकर बांग्लादेश चले जाएं और वहां प्रधानमंत्री बन जाए बंगाल को बांग्लादेश बनने नहीं देंगे। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह के द्वारा भाजपा आरएसएस की सराहनाओं पर कहा कि उनकी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है कांग्रेस में नेहरू और इंदिरा खानदान को तलवे चाटना होता है लेकिन बीजेपी राष्ट्र भक्तों की पार्टी है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सौगत राय जी जो ममता बनर्जी की तारीफ की है कि बंगाल से ज्यादा बांग्लादेश के लोग उनको पसंद करते हैं हम लोग शुरू से कह रहे हैं ममता बनर्जी रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए रेड कॉर्पोरेट बिछाकर रखती है ।

हिंदुओं की हत्या करवाती है आज उस बात को सौगत राय ने कहा कि बंगाल से ज्यादा बांग्लादेश में ममता बनर्जी पॉपुलर हैं। मैं आग्रह करूंगा बंगाल को बकस दीजिए यानी छोड़ दीजिए और अपने साथ सारे बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश ले जाइए और वहीं का प्रधानमंत्री बन जाइए लेकिन बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे जब तक भारतीय जनता पार्टी है यह कभी नहीं होगा।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा भाजपा आर एस एस की सराहना पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कि दिग्विजय सिंह क्यों सराहना किया नहीं किया मुझे उनकी सराहना और सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है लेकिन बीजेपी आज कार्यकर्ताओं कि पार्टी है बीजेपी राष्ट्र भक्तों की पार्टी है और कांग्रेस पार्टी परिवार की पार्टी है नेहरू और इंदिरा गांधी के परिवार की पार्टी है वहां लोगों को तलवे चाटना होगा नेहरू और इंदिरा खानदान को। घरों में शस्त्र रखने के आह्वान के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि हम हिंदू हैं हिंदू सब दिन से पौराणिक सनातन धर्म में शास्त्र और शस्त्र दोनों को पूजते आए हैं हमारे देवी देवता शास्त्र और शस्त्र दोनों से लैस रहते हैं जब हमारे देवी देवता शास्त्र और शस्त्र के साथ हैं तो उनके भक्त भी उनका अनुकरण करें।