गिरिडीह में जश्न के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी : निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू हुए शामिल
गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह में पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का त्योहार अकीदत व एहतराम, उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर में भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी शामिल हुए. उन्होंने मुस्लिम समुदाय को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि "पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाएं आज के समय में और भी ज्यादा प्रासंगिक हैं. उनका जीवन इंसानियत, सच्चाई और अमन का प्रतीक है. हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज में भाईचारा बनाए रखना चाहिए.
इस मौके पर गिरिडीह एसडीएम, डीएसपी, एसडीपीओ समेत जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं. जुलूस के दौरान शहर को आकर्षक रूप से सजाया गया था. जगह-जगह स्टॉल लगाकर शरबत,मिठाईयां और खीचड़ा बांटा गया. बच्चों और युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था. जुलूस मुख्य सड़कों से होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए बरवाडीह कर्बला मैदान पहुंचा.
लोगों ने हाथों में इस्लामी झंडे और बैनर लिए हुए थे. जगह-जगह "सरकार की आमद मरहबा" और "नारे तकबीर– अल्लाहु अकबर" के नारे गूंजते रहे. माहौल पूरी तरह धार्मिक उत्साह और भाईचारे से परिपूर्ण था.