गिरिडीह में हृदय विदारक घटना : एक शख्स ने 3 बच्चों की हत्या कर खुद को मौत को गले लगाया, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :16 Mar, 2025, 12:02 PM(IST)
Reported By:

गिरिडीह: इस वक्त की बड़ी खबर गिरिडीह से है जहांजिले के पीरटांड प्रखंड के खुखरा थाना इलाके के महेशलिट्टी में एक व्यक्ति ने अपने 3 बच्चों को जान से मारकर खुद भी मौत को गले लगाया. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना के कारणों की तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि गिरिडीह जिले के पीरटांड प्रखंड के खुखरा थाना इलाके के महेशलिट्टी में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पिता ने अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को भी जान दे दी. हालांकि उसने ऐसा क्यों किया इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है. घटना की सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं. मृतकों में 36 वर्षीय सनाउल अंसारी, सनाउल की बेटियां आफरीन परवीन (12 वर्ष), सफाउल (6 वर्ष), जैबा नाज (8 वर्ष) शामिल हैं.
}