गिरिडीह में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस : झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने फहराया तिरंगा
Edited By:
|
Updated :26 Jan, 2025, 01:45 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह में के झंडा मैदान में झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी डॉ. विमल कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान विभिन्न झांकी का भी प्रदर्शन किया गया.
इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सरकार की उपलब्धि को बताया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार निरंतर लोगों के हितार्थ काम कर रही है. इससे पहले मंत्री ने परेड की सलामी ली.
}