गिरिडीह में CM चंपई सोरेन ने किया चुनावी सभा : भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में लोगों से मांगा वोट
Edited By:
|
Updated :01 May, 2024, 05:34 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के भाकपा माले के उम्मीदवार विधायक विनोद सिंह के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया. विनोद सिंह के नामांकन करने के बाद पपरवाटांड़ स्थित फुटबॉल ग्राउंड में चुनावी सभा का आयोजन किया गया.
जनसभा को सीएम चंपाई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता,गांडेय उपचुनाव की प्रत्याशी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, टुंडी विधायक व गिरिडीह लोकसभा के झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो समेत इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने संबोधित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कोडरमा की जनता से विनोद सिंह को जीताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा को इस बार झारखंड की 14 सीटों पर सभी मिलकर हराएंगे.
}